प्रतापगढः शानोशौकत के साथ मनाया गया जश्न ए गौसिया

0

विधान केसरी समाचार

लालगंज/प्रतापगढ़। नगर पंचायत के खानापटटी के मदरसा दारूल उलूम बाबुननवी में अटठावनवां जश्न ए गौसिया का जश्न शानोशौकत के साथ मनाया गया। नगर में जुलूसे गौसिया भी निकाला गया। जिसमें बड़ी तादात में इलाकाई लोगों के साथ जनपद व कौशाम्बी, बुलन्दशहर आदि जिलों से आये अकीदतमंद भी शामिल हुए। तालीम तथा जरूरतमंदों की मदद के लिए मशहूर रहे मौलाना अतीक साहब की पाक मजार पर अकीदतमंद सजदा करते दिखे। जनपद व गैर जनपदों से आये उलेमाओं ने एकराम की तकरीर भी पेश की। जिसमें हजरत रहमानी मियां ने अतीके मिल्लत के बारे में कहा कि उन्होनें जीवन भर गरीब व दुखियों तथा बेसहारा की मदद की। अकीदतमंदों ने पाक मजार शरीफ पर गुलपोशी व चादरपोशी भी की।

जश्ने गौसिया में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी व नेता कांग्रेस विधानमण्डल एवं क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने अतीक साहब की पाक मजार पर चादरपोशी करके मुल्क की सलामती की नेताद्वय की ओर से दुआ मांगी। जश्न ए गौसिया में गुल मोहम्मद, बेलाल रहमानी, सददाम अहमद, मोकीम खान, मतलूब खान, अम्मार रहमानी, आबिद अली, वकार अहमद, इद्रीश शेख, हाफिज खान, ऐश खान, मो. अलीरजा, बाबर खान, नसीम, अब्दुल लतीफ, डा. अनीस खान आदि शामिल हुए।