बाराबंकीः 100 प्राथमिक सदस्य बनाने पर बन सकेंगे भाजपा के सक्रिय सदस्य- अवनीश सिंह

0

 

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह ने कहा कि 100 प्राथमिक सदस्य बनाने के बाद ही कार्यकर्ता भाजपा का सक्रिय सदस्य बन सकेगा। बताया कि 100 में से न्यूनतम 50 सदस्य एक ही विधानसभा से बनाने जरूरी हैं ।जिला प्रभारी आज भाजपा कार्यालय पर आयोजित सक्रिय सदस्यता कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्य बनने के तौर तरीकों और आवश्यक शर्तों से रूबरू कराया।बताया कि इसके साथ ही नमो ऐप पर पार्टी को 100 रुपए का माइक्रो डोनेशन किए जाने की रसीद भी निर्धारित आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करनी होगी। कहा , सक्रिय सदस्य बनने के बाद ही उसे पार्टी में कोई दायित्व मिलेगा।उन्होंने कहा कि पार्टी ने तीन दिन के लिए अभियान को आगे बढ़ाया है जिससे कि निर्धारित लक्ष्य के आंकड़े को पार किया जा सके ।

उन्होंने प्रत्येक मंडल अध्यक्ष से व्यक्तिगत रूप से सदस्यता अभियान की प्रगति पूछी।बढ़िया करने वाले की पीठ थपथपाई।जो लक्ष्य से थोड़ा पीछे हैं उन्हें टिप्स देकर अगले तीन दिनों में लक्ष्य हासिल करने के निर्देश भी दिए।कार्यशाला की शुरुआत महापुरुषों के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि से हुई।जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने अतिथियों का स्वागत किया एवं सदस्यता का आंकड़ा 2 लाख पार हो जाने पर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।संचालन शील रत्न मिहिर ने किया।इस अवसर पर पूर्व सांसद उपेन्द्र सिंह रावत,पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह, को ऑपरेटिव बैंक के सभापति गुरुशरण लोधी, संदीप गुप्ता,अमरीश रावत, राम कुमारी मौर्य,विजय आनंद बाजपेई, आरती रावत, ब्रजेश रावत, पवन सिंह रिंकू, रामेश्वरी त्रिवेदी, रोहित सिंह व नीता अवस्थी मौजूद रहे।