अल्ट्रासाउंड से लेकर मरीजो को उठाकर निजी हॉस्पिटल भेजा जा रहा है इतना ही नही निजी पर्ची भी डायग्नोस्टिक सेंटर का दिया जा रहा हैं।
दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो): महिला कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष ऊषा चौबे के नेतृत्व मे जनपद मे महिलाओं पर बढ़ते अपराधों, जिला अस्पताल मे उपचार के नाम पर हो रहे भ्रस्टाचार, एमसीएच परिसर से गर्भवती को दलालो के माध्यम से प्राइवेट हास्पिटलो मे भेजने का सिलसीता चला आ रहा है इतना ही नही सरकारी हॉस्पिटल के स्टाप व डॉक्टर की मिली भगत से निजी हॉस्पिटल में भेजा जाता है अच्छा खासा कमीशन भी मिलता हैं। और जनपद मे जिला अस्पताल मे व्याप्त समस्याओं का भरमार हैं।बुद्धवार को चुर्क मे महिला कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर आगे आंदोलन की रणनीति तय की गई!
इस दौरान महिला कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा की बीजेपी सरकार मे महिलाएं सुरक्षित नहीं है, कानून व्यवस्था ध्वस्त है,जिला अस्पताल मे इलाज के नाम पर मरीजों का शोषण किया जा रहा, उन्हें इलाज के लिए मोटी रकम चुकाना पड़ता है,वही जिला अस्पताल और एमसीएच दलालो का अड्डा बन गया है, दलाल मरीज को प्राइवेट हॉस्पिटलो मे भेजकर मोटी रकम वसुल रहें हैं, “अभी दो दिन पहले मिशन हॉस्पिटल से एक एक महिला का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कचहरी के पास स्टार डायग्नोस्टिक सेंटर पर भेजा गया था पर्ची के साथ जिसमे रेडियोलॉजिस्ट नही है और महिला के जगह पुरूष कर रहा है” ।अगर जनसमस्याओं पर जिला प्रशासन सकारात्मक पहल नही करता तो महिला कांग्रेस ब्यापक आंदोलन करेगी। उक्त मौके पर रेखा, कुसुम, शकुंतला देवी, राजकुमारी, प्रेमा,गीता, अर्चना पासवान, राधिका, मुन्नी देवी सहित क़ई महिलाएं शामिल रही।