बीकेटी: तहसील परिसर में किसानों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

0

विधान केसरी समाचार

बीकेटी/लखनऊ। लखनऊ जिले के बीकेटी तहसील परिसर में बुधवार को दीपक शुक्ला तिरंगा व दर्जनों किसानों द्वारा तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर किसानों की मांगे ना पूरी होने का आरोप लगाया। बता दें कि लखनऊ जिले के बीकेटी तहसील क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर व बहादुरपुर के कई किसानों की जमीनों की पत्रावलियां गायब हो जाने से नाराज दर्जनों किसानों ने कई बार लखनऊ जिले के उच्च अधिकारियों व बीकेटी तहसील के अधिकारियों को शिकायत की, दीपक शुक्ला तिरंगा ने आरोप लगाया कि पिछले महीनों गांव में हुई चकबंदी में जमीनों की पत्रावलियां गायब कर दी गई औरों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है। वहीं किसानों को न्याय न मिलने पर बुधवार सुबह दर्जनों किसान व दीपक शुक्ला तिरंगा ने बीकेटी तहसील परिसर में जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वहीं किसानों ने आरोप लगाया कि उनकी पत्रावलियां खेत के पट्टे कागजात बीकेटी तहसील से गायब हो गए हैं, इसकी जांच कर गरीब किसानों को खेत की पत्रावलियां दी जायें व उनकी जमीन दी जाये, इसी को लेकर कई किसान व महिलाएं बीकेटी तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। इस मौके पर सायं कों दर्जनों किसानों व दीपक शुक्ला तिरंगा ने सात सूत्रीय ज्ञापन बीकेटी थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह को दिया, जहां अन्य लोग मौजूद रहे।