लाठी डंडे लात घुसा व गाली गलौज जान से मारने की धमकी भी दिया गया हैं।
सोनभद्र ब्यूरो: जमीनी विवाद के रंजिस से जुगैल थाना अंतर्गत भरहरी गांव के बगल के ही पटीदार व दबंगो ने सन्तोष विश्वकर्मा को बुरी तरह मारा पीटा जिसमे सन्तोष घायल हो गया 14 अक्टूबर को समय लगभग 10:30 बजे रात्रि में पुरानी रंजिश को लेकर व आपसी बटवारा को लेकर विपक्षी 1- केशव विश्वकर्मा पुत्र गाजर विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष (2) विजय पुत्र केशव विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष (3) ऋषि पुत्र केशव विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष (4) गोलारी s/o नन्हई विश्वकर्मा उम्र 49 वर्ष निवासीगण भरहरी थाना जुगैल सोनभद्र द्वारा मुझे गाली गुप्ता देने लगे मैं मना किया तो मुझे लाठी डन्डा लात घूसा से मारे पिटे जिसे बहुत चोटे आयी है। तथा जाते जाते जान से मारने की धमकी दिये।इसकी सूचना थाने पर जाकर भाई रामरक्षा ने दिया जिसमें पुलिस ने विभिन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है अब यह देखना है कि विपक्षी पर थाना क्या कार्यवाही करता हैं ।डायल 112 जिला अस्पताल लोढ़ी लाया गया था।