Sonebhadra: फर्जी दस्तावेज बनाकर कोयले का अवैध परिवहन करने वाले अन्तर्राज्यीय कोयला तस्कर गिरफ्तार।

0

दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो): पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र पर पंजीकृत मु0अ0सं0 190/2024 धारा 419, 420, 465, 468, 471 थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र। मे चल रहे वांछित थाना रा०गंज से सम्बन्धित अभियुक्त शिवम सिहं उर्फ शिबू पुत्र स्व० अशोक बहादुर सिंह निवासी चन्द्रपुर चटका थाना मोरबा जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश उम्र 19 वर्ष को कोयला चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त को इको प्वाइंट से गिरफ्तार किया गया।उप निरीक्षक बृजेष दुबे ने बताया कि बहुत दिनों से कोयला तश्कर फरार चल रहा था जिसमे पुलिस ने किया गिरफ्तार।