बलियाः आक्रोशित नपं कर्मचारी ने थाने में दी तहरीर, मुकदमा दर्ज

0

विधान केसरी समाचार

बलिया। जनपद के चितबड़ागांव नगर पंचायत कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मचारियों से गाली गलौज करने व सरकारी फाइलों के फाड़ने के मामले में आक्रोशित कर्मचारियों द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

कर्मचारियों ने तहरीर में उल्लेख किया गया है कि नगर पंचायत कार्यालय में रणजीत सिंह टुनटुन पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी सहाड़ी थाना चितबड़ागांव पर आरोप है कि कार्यालय में पहुंचकर कर्मचारियों से गाली गलौज व सरकारी फाइलों को फाड़ दिया। इस मामले में सफाई नायक गनेश राम ने तहरीर दी है। आरोपी पर इसके पूर्व में भी कई मुकदमा दर्ज है। इस बारे में जब अधिशासी अधिकारी धर्मराज से पूछा गया तो उन्होंने बताया की मैं मिटिंग के लिए लखनऊ गया था। कार्यालय में नगर पंचायत के कर्मचारियों से गाली गलौज और सरकारी फाइलों को फाड़ने का मामला संज्ञान में आया है। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को थाने लेकर गई और विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चैधरी ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय में कर्मचारियों से गाली गलौज और सरकारी फाइलों को फाड़ने के मामले में कर्मचारियों के लिखित तहरीर के आधार पर सुसंगत धारों में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई किया जा रहा है।