गोला गोकर्णनाथ खीरीः बाल्मीकि जयंती पर धूमधाम से निकली शोभा यात्रा

0

विधान केसरी समाचार

गोला गोकर्णनाथ खीरी। बाल्मीकि जयंती पर गोला के प्रमुख मार्गो पर धूमधाम से निकली ।शोभा यात्रा।शोभायात्रा मे अनेक प्रकार की मनमोहक सुन्दर झाकियों को भी दिखाया गया, रामायण काल की सभी प्रमुख पात्रों का वर्णन दिखाया गया, छोटे छोटे बच्चों द्वारा ये सभी झाकियां प्रस्तुत की गयी, इन झाकियों मे एक झाकी मुख्य रूप से सभी को लुभा रही थी,वह थी उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जेड प्लस सुरक्षा के साथ दिखाया गया,भगवान बाल्मीकि द्वारा लिखी गयी रामायण के सभी पात्रों को सुसज्जित कर स्वरूप कर झाकी के रूप मे दिखाया,श्री हनुमान जी का सीता माता का मिलन व अंगूठी देते हुए, केवट,सबरी के बेर,राम दरबार, शिव जी का परिवार, लवकुश द्वारा हनुमान जी को बंधक बनाना,अश्वमेघ घोड़ा, आदि विभिन्न झाकियां देखने को मिली, साथ ही देश की सुरक्षा करते अपने भारत के वीर जवान को भी मनमोहक पात्र के रूप मे दिखाया गया,बाल्मीकि शोभा यात्रा गोला के बाल्मीकि मंदिर से प्रारम्भ होकर मिल मार्ग, खुटार मार्ग,मोहम्मदी मार्ग ,लखीमपुर मार्ग, सिनेमा मार्ग से होते हुए बाल्मीकि मंदिर की ओर प्रस्थान करेगी,शोभायात्रा समाप्त होने के बाद रात्रि आठ बजे जवाबी कीर्तन का भी कार्यक्रम होना तय हुआ है।