प्रतापगढः जाति सूचक शब्दों से गाली देने को लेकर युवक पर एस,सी,एस,टी का मुकदमा दर्ज
विधान केसरी समाचार
सांगीपुर/प्रतापगढ़। उदयपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरे बसावन राहाटीकर गांव निवासी उत्कर्ष कुमार पुत्र धीरज कोरी ने थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि बुधवार शाम लगभग तीन बजे गांव के पास आटा चक्की के पास खड़ा था इसी बीच प्रांजल ओझा पुत्र शंभूदयाल ओझा निवासी अज्ञात आकर जाति सूचक शब्दों से भद्दी भद्दी गालियां देने लगे मना करने पर लाठी डंडे से मारने लगे स हल्ला गुहार लगाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए स पुलिस तहरीर के आधार पर युवक पर एस,सी,एस,टी का मुकदमा दर्ज कर दिया है।