जायस: सडक हादसाः स्कॉर्पियो की टक्कर से पति पत्नी की हुई मौत

0

विधान केसरी समाचार

जायस/अमेठी। बीती देर शाम जायस कोतवाली के अन्तर्गत राष्टीय मार्ग मौजमगंज पुल के समीप स्कॉर्पियो गांडी ने बाइक सावार युवक को मारी टक्कर, जानकारी के मुताबिक बाइक सवार आदित्य सोनकर अपनी पत्नी सपना 36 वर्ष व बेटा आदि सोनकर बेटी सुनैना के साथ अपने पुराने आवास जायस सैदाना से नवनिर्माण घर पूरे उदावत मजरे सराय महेशा जा रहे थे तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रही स्कार्पियो गाडी यूपी 33 डब्लू ०342 राजीव गांधी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की सहायक प्रोफेसर श्रीमती गार्गी श्रीवास्तव ने बाइक सावार युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सावार युवक आदित्य सोनकर की पत्नी सपना सोनकर उम्र लगभग 36 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई और बेटा बेटी सहित आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका जिला अस्पताल मे चल रहा इलाज सूचना मिलते ही मौके पर जायस कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सिंह पहुचकर तत्काल सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज भिजवाया था जहां पर सभी की हालत नाजुक देखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज के अधीक्षक ने प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रायबरेली के लिये रेफर कर दिया था जहां पर इलाज के दौरान आदित्य सोनकर की भी मौत हो गई वही पति पत्नी के मौत से मासूम बच्चो के सर पर मां बाप का साया उठ गया वही जायस से लेकर पूरे उदवत गांव मे मातम का आलम छाया हुआ है।