लखीमपुर खीरीः पति को गोली मारकर बदमाशों ने पत्नी के जेवर लूटे

0

विधान केसरी समाचार

लखीमपुर खीरी । थाना नीमगांव क्षेत्र में किशुनपुर गांव के पास पत्नी के साथ ससुराल जा रहे युवक को गोली मारकर बाइक सवार बदमाशों ने पत्नी के जेवर लूट लिए। पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी पति को बेहजम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र के भदेवा निवासी सुमित अपनी पत्नी जानकी के साथ बाइक से फरधान थाना क्षेत्र के रत्नापुर गांव जा रहे थे। पीछे से आ रहे बदमाशों ने भदूरा मार्ग पर बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वे लोग गिर गए। इसी दौरान लुटेरे महिला के जेवर छीनने लगे तो सुमित ने विरोध किया।इस पर बदमाशों ने सुमित को गोली मार दी और वापस नीमगांव की तरफ ही भाग निकले। सुमित ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को बेहजम सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के दौरान युवक को गोली लगी है। घायल को इलाज के लिए भेजा गया है। कई अन्य टीम गठित कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए भेजी जा रही है। लूट की अभी कोई जानकारी नहीं है।