पीलीभीतः ग्राम पंचायत में अच्छा काम व क्षेत्र में अच्छी पहचान रखने वाले ग्राम प्रधान अवधेश कुमार की हो रही प्रशंसा

0

विधान केसरी समाचार

पूरनपुर/पीलीभीत। जिस तरह सोने को अपनी परख देने के लिये आग में तपना पडता है,हथौडों की मार से गुजरना पडता है,यह सब सहने के बाद उसके रूप मे निखार आ जाती है,ठीक उसी तरह मनुष्य की पहचान भी उसके गुणो से होती है ।गुणवान मनुष्य जहां भी जाता है अपने गुणो के कारण उसे हर जगह सम्मान मिलता जाता है।हम बात कर रहे रहे है।क्षेत्र में अच्छी पहचान रखने वाले ग्राम प्रधान अवधेश कुमार की जिन्होने ग्राम पंचायत गढ़ा खुर्द सहित अपने क्षेत्र मे सराहनीय कार्य उनके द्वारा लगातार किए जा रहे हैं। ग्राम प्रधान अवधेश कुमार क्षेत्र में एक शिक्षित और तेज तर्रार ग्राम प्रधान के रूप में जाने जाते है। वह लगातार गरीबों बेसहारो की तरह तरह से मदद करते रहते हैं।पार्टी के साथ साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने वाले का नाम है अवधेश कुमार।आपको बता दे अवधेश कुमार पूरनपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत गढ़ाखुर्द के मौजूदा प्रधान है जो अपनी ग्राम पंचायत में युद्ध स्तर से विकास कार्य करा रहे है। उनकी ग्राम पंचायत विकास कार्यों से चमक उठी है। जिनकी ग्रामीण सराहना करते हैं।प्रधान ने स्कूलों का कायाकल्प,मॉडल इज्जतघर, पर्यावरण और हरियाली के विद्यालयों में पौधरोपण,गांव में नाली और सड़कों के विकास के लिए काम कराया है।जिससे ग्राम पंचायत के लोगों को सुविधाएं मिली है।वही कीचड़ युक्त रास्तों पर इंटरलॉकिंग रोड बनाया जा रहा है।पंचायत में उनके प्रयासों ने विकास की नई ऊंचाइयां दी है।

ग्राम पंचायत प्रधान अवधेश कुमार ने राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को ग्रामीणों तक पंहुचाने का काम किया है।वृद्धावस्था पेंशन,किसान निधि,परित्यक्ता पेंशन,विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि से लाभार्थिंयों को लाभ पहुंचाया गया है।आज की स्थिति में ग्राम पंचायत में कोई भी ऐसा मामला नहीं, जो पात्र होने के वावजूद सरकार की योजनाओं से वंचित हो।इसी के साथ ही ग्राम पंचायत में नालियों का निर्माण नल मरम्मत पुरानी सड़कों की मरम्मत के साथ नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।सड़के बनने से ग्रामीणों को जल भराव से मुक्ति मिली है। इसके साथी ग्राम प्रधान अवधेश कुमार अपने क्षेत्र के गरीबों बेसहारों की मदद करने के लिए आगे रहते हैं। क्षेत्र में अच्छी पहचान रखने वाले ग्राम प्रधान अवधेश कुमार को उनके सराहनीय कार्य को देखते हुए सपा अंबेडकर वाहिनी के जिला अध्यक्ष पद पर उनकी नियुक्ति की गई है।

जिसके बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। जिला अध्यक्ष पद की नियुक्ति होने के बाद तमाम संख्या में लोगो ने उनके घर पर पहुंचकर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। ग्राम प्रधान अवधेश कुमार सपा अंबेडकर वाहिनी के जिला अध्यक्ष ने कहा आगामी विधानसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवारो को बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता मिलकर तन-मन-धन से विजयी बनाने का काम करेंगे।उन्होने कहा कि लोकसभा चुनावो में जिस तरह से पूरे देश में पीडीए के लोगों ने संविधान बचाने के लिए एकजुट होकर भाजपा को सबक सिखाया और समाजवादी पार्टी को यूपी में लोकसभा की 37 सीटे देकर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत किया।बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उपचुनाव को लेकर पोलिंग स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है।वाहिनी के कार्यकर्ता पीडीए महापंचायत के माध्यम से गांव-गांव जाकर जनता को जागरूक करेंगे और अम्बेडकर विचारधारा व समाजवादी विचारधारा के लोगों को एकजुट करेंगे। अवधेश कुमार ने कहा कि आने वाला समय अम्बेडकरवादियों और समाजवादियों का होगा।जिसे लेकर दलित समाज बड़े उत्साहपूर्वक अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा से जुड़ रहा है। कहा कि भाजपा और आरएसएस की जो संविधान बदलने की मंशा है,उसे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व समाजवादी कार्यकर्ता कभी पूरा नही होने देंगे।