उन्नाव: मंदिर से दर्शन कर लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से चैन लूटकर भागे
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर निवासी एक महिला अपनी ननद के साथ मंदिर से दर्शन कर लौटते समय बाइक सवार बदमाशों के हाथों चेनलूट का शिकार हो गई। गांधीनगर मोहल्ले में सुबह के समय चेन लूट होने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला श्रीनगर निवासी राजाराम मौर्य आयकर विभाग में कार्यालय अध्यक्ष पद पर कार्यरत है। उनके बेटे संतोष मौर्य की पत्नी सुनीता अपनी ननद किरन के साथ सुबह लगभग 6 बजे दुर्गा मंदिर गई थीं और लौटते समय उन्होंने सब्जी मंडी से सब्जी खरीदी।
जब वह बिंदा नगर चैकी क्षेत्र के गांधीनगर की गली से घर लौट रही थीं तभी बाइक सवार दो बदमाश उनके पास पहुंचे। एक बदमाश बाइक से उतरा और झपट्टा मारकर उनके गले में पड़ी चेन तोड़ ली। जिस पर महिला ने चेन पकड़ ली जिससे आधी चेन उनके हाथ में रह गई ।इस दौरान लुटेरा चेन और सोने का लॉकेट लेकर भागने लगा।
दूसरा बदमाश बाइक पर ही बैठा रहा। लुटेरे भागने में सफल रहे, जबकि सुनीता ने शोर मचाया, लेकिन तब तक आसपास के लोग इकट्ठा नहीं हो पाए। चेन लूट होने से इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़िता ने तुरंत गंगाघाट कोतवाली पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की और लुटेरों की पहचान के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है। गंगाघाट पुलिस का कहना है कि लुटेरों की जल्द पहचान की जाएगी।