Sonebhadra: जाती जनगणना सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा।

0

जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी।

दिनेश पाण्डेय: जन अधिकार पार्टी के सैकङो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियो ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय ( कलेक्ट्रेट ) पहुंच कर जिला अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन उपरांत महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित 11 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सौपा। इस दौरान जिला अध्यक्ष आदित्य मौर्य ने कहां की जन अधिकार पार्टी का प्रमुख एजेंडा रहा है। “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी” इसके लिए जन अधिकार पार्टी के संस्थापक एवं सांसद बाबू सिंह कुशवाहा तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकन्या कुशवाहा का कथन है कि पूरे देश में सबकी जातिवार – सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और रोजगार के साथ जीवन यापन की स्थिति का सर्वेक्षण करना बहुत ही आवश्यक है ताकि देश के सामाजिक रूप से पिछड़े व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के कल्याण की योजनाओं को तैयार कर क्रियान्वित किया जा सके जिसके लिए जातिवार जनगणना प्राथमिकता के आधार पर कराया जाय ।जन अधिकार पार्टी के नेता डा0 भागीरथी सिंह मौर्य ने देश मे दोहरी शिक्षा नीति को समाप्त कर “सबकी शिक्षा एक समान , गरीब हो या हो धनवान” पूर्व की तरह एक मौजा में चाहे भले ही कई खाते हो परन्तु एक मौजा की एक ही खतौनी उपलब्ध कराया जाय, मनरेगा के तहत कराए गए कार्य की बकाया मजदूरी यथा सीघ्र भुगतान कराया जाय । जनपद सोनभद्र में स्थापित परियोजनाओं ( एनसीएल, एनटीपीसी, हिंडाल्को व लैंको ) में जनपद के विस्थापित, प्रभावित, युवा बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने,वाराणसी – शक्तिनगर मार्ग से बलुई, मीतापुर, करगरा को जाने वाली सङक के सामने मारकुंडी में क्रासिंग बनवाए जाने की मांग किया ।
धरना- प्रदर्शन एवं जुलुष में विजयमल मौर्य, मंगल प्रसाद मौर्य, बिनोद कुमार, मनोज कुमार, लक्ष्मण सिंह, कुसुम मौर्य, रामाशीष मौर्य, तेजबली चन्द्रवंशी, निरंजन मौर्य, बंशीलाल मौर्य, नन्दलाल मौर्य, जगरनाथ सिंह,सुनीता देवी,डा0 रामराज बिंद, डा0 जय सिंह, चन्द्रमा सिंह, डा0 गिरिजा प्रसाद, सुभाष मौर्य, दिलीप मौर्य, सत्यनारायण, रियाशत अली, बृजेश मौर्य, विजय मौर्य, गुलाब मौर्य, सिमित्री देवी, मीरा देवी, प्रदीप मौर्य, मुलायम मौर्य, बिहारी सिंह, शिवबहादुर, जय प्रकाश मौर्य, सम्भूशरण भारती , शिवनारायण मौर्य, सहित जन अधिकार पार्टी के सैकङो कार्ययकर्ता मौजूद रहे।