Sonebhadra: डांडिया नाइट में कई फेमस डीजे आर्टिस्ट, सिंगरों ने मचाया धमाल।

0

महिलाएं चनिया चोली और पुरुष कुर्ता पजामा के पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर डांडिया खेलते आए नजर।

दिनेश पाण्डेय: नगर के होटल सवेरा में आयोजित सोनभद्र डांडिया नाइट में लोगों ने खूब धमाल किया और भजनों, हिंदी गानों पर रात तक थिरकते रहे। यह आयोजन तरुण महिला केसरवानी क्लब, मारवाड़ी सोन महिला मंच, जयसवाल यूथ क्लब एवं इनर व्हील क्लब के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था जिसमें फेमस एक्टर एंजल राय, आर जे महिमा व एंकर आकृति ने जमकर धमाल मचाया। वहीं डांडिया नाइट में महिलाएं चनिया चोली और पुरुष कुर्ता पजामा के पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर डांडिया खेलते आए नजर। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ तरुण महिला केसरवानी क्लब की जिलाध्यक्ष श्वेता केशरी, मारवाड़ी सोन महिला मंच की जिलाध्यक्ष प्रतिभा कनोडिया व जयसवाल यूथ क्लब की अध्यक्ष नीलम जायसवाल एवं इनरवेल क्लब की अध्यक्ष वंदना वर्मा ने मां दुर्गा की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बेस्ट डांस करने वाली जोड़ी को आकर्षक उपहार भी दिया गया। इस लोगों ने लजीज व्यजनों का जमकर लुफ्त उठाया। डांडिया नाइट में मुख्य रूप से शालिनी केसरी, श्वेता केसरी, बिना केसरी, प्रीति केसरी, शालू केसरी, अनीता थर्ड, सीता जायसवाल, पूजा अग्रहरि, ऋतु जालान, गुंजा जायसवाल, अंकिता केजरीवाल, ज्योति सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।