अमेठीः सांसद ने लिखा पत्रः क्षतिग्रस्त पुल का शीघ्र हो निर्माण

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। उनके द्वारा आए दिन जनसमस्याओं के बाबत जिलाधिकारी को पत्र लिखा जा रहा है। इसी क्रम में उनके द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मिले क्षतिग्रस्त पुल का मसला उठाया गया। उनके द्वारा जिलाधिकारी को लिखे पत्र में निर्देशित किया गया है कि भीमी से भेंटुआ चैराहा संपर्क मार्ग पर ग्रामसभा भीमी व ग्राम सभा अरसहनी के बीच मालती नदी पर स्थित पुल पूर्णरूप से क्षतिगृस्त हो चुका है ।

विभाग द्वारा इस पुल को मोटर साइकिल व साइकिल पर आने जाने वालो के लिए केवल खोला गया है। अतिरिक्त आने जाने वालों के लिए बन्द कर दिया गया है। कई ग्राम सभाओं के लोगों का आने जाने का यही रास्ता है। जिसके बन्द हो जाने से राहगीरों को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है । सांसद ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में क्षतिग्रस्त पुल के अतिशीघ्र निर्माण के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया है।