![](https://www.vidhankesari.com/wp-content/uploads/2024/10/img_20241023_1954003364925387212505637-776x1024.jpg)
गोदाम मालिक ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा दीवार फाद कर सामान चोरी कर ले गया।
सोनभद्र ब्यूरो: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के गोरारी गाँव के बगल में जितेन्द्र कुमार पासवान जय माँ पार्वती इण्डेन गैस एजेंसी चुर्क धारक है • जिसका गोदाम ग्राम गोरारी में स्थित है।दिनांक 20 अगस्त की रात में कुछ अज्ञात लोगो द्वारा चार दिवारी फाद कर, अन्दर गोदाम व कमरे में रखा हुआ समान टुल्लू पम्प व लोहे के इंगल 4 पानी की मोटर- एक अन्य सामग्री चोरी हो गयी।जिसमे कोतवाली में तहरीर दिया गया है।