अमेठीः तालाब का किया गया चिन्हांकन
विधान केसरी समाचार
अमेठी। थाना संग्रामपुर के ग्राम सभा गोरखापुर में अमेठी बड़गांव सड़क के किनारे थरिया मजरे गोरखापुर निवासी अशोक कुमार पांडे पुत्र त्रिभुवन पांडे द्वारा आइजीआरएस के माध्यम से तालाब चिन्हित करने की मांग की थी ग्रामीण की शिकायत पर अमेठी उप जिला अधिकारी आशीष सिंह के आदेश पर राजस्व निरीक्षक राजकुमार सिंह की देखरेख में हल्का लेखपाल आदर्श तिवारी सहित कई लेखपालों की उपस्थिति में तालाब का चिन्हांकन किया गया। जिसमें कुछ तालाब के किनारे घर पाए गए लेकिन वहीं कुछ निवासियों का कहना है की यह नाप सही नहीं हुई है इसको एक चिन्हाकित की टीले को लेकर मापना चाहिए जिससे तालाब की स्थिति सही निकले। तालाब नाप के समय ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह गांव के दर्जनों लोग मौजूद रहे।