बलिया: नहर में गिरी स्कूटी, मां-बेटे की डूबने से मौत
विधान केसरी समाचार
बलिया। जनपद के नगरा थाने के पड़सरा जुरैन के पास नहर में अचानक स्कूटी के चले जाने से मां- बेटे की डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि स्कूटी चालक तथा 15 वर्षीय बालक बाल-बाल बच गए।
बता दें कि पुलिस के मुताबिक नगरा थाना क्षेत्र के पड़सरा जुरैन निवासी सामरीन सब्बू (36) पत्नी जुबैर, पांच वर्षीय बेटा अब्बास तथा 15 वर्षीय बेटा नगरा क्षेत्र के मालीपुर चट्टी पर किसी वाहन से रात करीब दो बजे उतरे और गांव जाने के लिए किसी स्कूटी वाले से लिफ्ट ली। स्कूटी जैसे ही नगरा थाना क्षेत्र के पड़सरा जुरैन गांव नहर के पास पहुंची, वैसे ही असंतुलित होकर नहर में घुस गई।
बताते चलें कि नहर में पानी होने के कारण सामरीन सब्बू एवं उसके पांच वर्षीय बेटे अब्बास की डूबने से मौत हो गई। जबकि स्कूटी चालक व 15 वर्षीय बेटा किसी तरह बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मौत की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।
ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
बैरिया जिले के देवराज ब्रह्म बाबा मोड़ के पास भोर में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त मंजीत सिंह (28) पुत्र धजाधारी सिंह निवासी तालिबपुर थाना बैरिया जनपद बलिया उत्तर प्रदेश के रूप में की गई। पुलिस ने ट्रक और बाइक को कब्जे में ले लिया है।