लखीमपुर खीरी: घर में खेलते बच्चे को सांप ने काटा, इलाज के दौरान मौत

0

विधान केसरी समाचार

मैलानी खीरी। मैलानी थाना क्षेत्र की संसारपुर चैकी अंतर्गत ग्राम डाटपुर में एक बच्चे को घर में सांप ने डस लिया परिजन बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला ले गए जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।संसारपुर चैकी अंतर्गत ग्राम डाटपुर निवासी रजनीश कुमार का तीन वर्ष का पुत्र कैरव घर में खेल रहा था,इसी दौरान दीवार के बिल से निकले जहरीले सांप ने कैरव को डस लिया जब बच्चा बेहोश हो गया तब परिजनों को सांप के काटने की जानकारी हुई, परिजन उसे एक प्राइवेट चिकित्सक के पास लेकर गये पर बच्चे की हालत में सुधार नहीं हुआ, उसके उपरांत परिजन बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला ले गए जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, सूचना पर संसारपुर चैकी प्रभारी मोहित पुंडीर मय हमराही डाटपुर पहुंचे,पर परिजनों ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया, परिजनों ने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया।