लखनऊः आगामी त्योहारों पर आरामदायक, सुरक्षित एवं सुगम यात्रा सुनिश्चित की जाए- अपर मुख्य सचिव परिवहन

0

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देशों के क्रम में गुरूवार को अपर मुख्य सचिव एल वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरएम, एआरएम, आरटीओ एवं एआरटीओ के साथ मीटिंग की। उन्होंने आगामी दीपावली एवं छठ पर्व के दृष्टिगत परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की।
अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि त्योहारों की अवधि मेंयात्रा करने वाले जनमानस को बस स्टेशनों पर किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। बसों की साफ-सफाई व धुलाई अच्छे से होनी चाहिए। आगामी त्यौहारों पर प्रदेश के लोगों को आरामदायक, सुरक्षित एवं सुगम यात्रा सुनिश्चित कराई जायेगी। उन्होने निर्देश दिये कि चालक परिचालक वर्दी में हो, ब्रेथ एनलाइजर से चालकों की चेकिंग की जाए, शराब पीकर गाड़ी चलाने की शिकायत नहीं आनी चाहिए तथा शिकायत पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

बैठक में प्रबंध निदेशक परिवहन निगम मासूम अली सरवर ने निर्देश दिए कि त्यौहार की अवधि में भीड़ के दृष्टिगत बसों के शेड्यूल संचालन में छूट रहेगी। जहां भी यात्री उपलब्ध हो, उन क्षेत्रों में बसों का संचालन कराया जाए। बसों को निर्धारित मानक पर चेक करके ही मार्ग पर भेजा जाए। फिट बसों का ही मार्ग पर संचालन हो। उन्होंने निर्देश दिये कि बसों में पटाखे लेकर यात्रा न हो। चालकों की तथा अवैध संचालन हेतु जॉइंट चेकिंग भी कराई जाए। पर्व अवधि में संचालन दुर्घटना मुक्त हो। दुर्घटना की स्थिति में उच्चतम स्तर पर उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्रवाई की जायेगी।विशेष सचिव परिवहन केपी सिंह ने निर्देशित किया कि पर्व अवधि में कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के अवकाश नहीं लेंगे और न ही अपना स्टेशन छोड़ेंगे। अपने कार्यों के सफल संचालन हेतु क्षेत्रीय स्तर पर कार्य योजना बनाएं। पर्व अवधि में प्रदूषण भी नियंत्रित रहे, इसका भी ध्यान रखा जाए।बैठक में अपर परिवहन आयुक्त, अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा सहित परिवहन विभाग एवं परिवहन निगम के मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।