104 लोगों को की जांच कर दवा का वितरण किया गया,
दिनेश पाण्डेय/अजय दुबे: ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा के प्रोजेक्ट हेड नीरज त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में पनारी पंचायत के सलाईबनवा गाँव में सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत सामान्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, और कुल 104 लोगों को की जांच कर दवा का वितरण किया गया, इस अवसर पर अडानी फाउंडेशन के मनोज चौबे ने बताया कि अडानी फाउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, पशुधन विकास,जल संरक्षण,ग्रामीण अवसंरचना, कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के क्षेत्र में सतत् प्रयासरत है।
इस अवसर पर अडानी फाउंडेशन के प्रमेश बालान, डाक्टर अरुण चौबे, आंगनबाड़ी नयनतारा देवी,आशा मुन्नी माथुर, चन्द्रभान यादव,ग्राम पंचायत सदस्य भगत देबी और गांव के अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।