मीरगंजः पुलिस ने दो अफीम तस्करों को भेजा जेल, 900 ग्राम अफीम और 15 सौ रूपये व दो मोवाइल किये बरामद

0

 

विधान केसरी समाचार

मीरगंज। मीरगंज पुलिस ने विगत रात्रि दौरान तस्करी हेतु अफीम ले जाने के दौरान दो तस्करों को हिरासत में ले लिया जिनके पास से 900 ग्राम अफीम और 1570 रूपये व दो मोवाइल बरामद किये। पुलिस ने दोनों ही तस्करों के विरूद्ध एनडीपीएस की धारा में मुकददमा पंजीकृत करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।

एसएसपी के दिशा निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत मीरगंज कोतवाल सिद्धार्थ सिंह तोमर ने अपने साथ उप निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा, यतेंद्र सिंह व कांस्टेवल रजत मलिक, सोनू को साथ लेकर विगत रात्रि दौरान मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए तस्करों को पकड़ने हेतु घेरा बंदी कर दी और पुलिस टीम ने हाइवे के फलाई ओवर के आगे लभारी गांव की तरफ जाने के दौरान दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया। जिनकी जामा तलाशी के उपरांत उनके पास से 900 ग्राम अफीम जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत डेढ़ लाख रूपये बताई जाती है को बरामद कर लिया और दोनों के पास से ही 1570 रूपये व दो मोवाइल बरामद किये। पुलिस पूछताछ में दोनों तस्करों ने अपने नाम पता पुष्पेंद्र सिंह पुत्र रविंद्र सिंह नि0ग्रा0 गड़िया रंगीन थाना गढिया जिला शाहजहांपुर और दूसरे ने धमेंद्र कुमार पुत्र गंगाराम नि0 पुरानी पुलिस लाइन के बरावर गली में कोतवाली व जिला बरेली बताया।

उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पास से मिली अफीम को वह मुरादाबाद बेंचने हेतु जा रहे थे। जिसे बरेली सेटेलाइट क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें दी थी। मीरगंज कोतवाल सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि दोनों तस्करों के पास से 900 ग्राम अफीम व दो मोवाइल व 1570 रूपये बरामद हुए थे। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकददमा पंजीकृत करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया।