मीरगंज: बीआरसी केंद्र परिसर में ग्राम प्रधान विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

0

 

विधान केसरी समाचार

मीरगंज। मीरगंज में खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार के दिशा निर्देशन में स्थानीय प्राधिकारी ग्राम प्रधान विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय विधायक डीसी वर्मा एवं ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवारएमीरगंज चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना बाबू द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया किया गया । साथ ही साथ राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर चयनित बच्चों को पुरस्कृत करने का भी कार्यक्रम किया गया।

इस अवसर पर मीरगंज क्षेत्र के विधायक डा0 डी0सी0 वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्राथमिक शिक्षा में स्थानीय सदस्यों एवं शिक्षकों के बीच आपसी सामंजस्य अर्थात सामाजिक सद्भाव की भावना का होना अति आवश्यक है। उपजिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता द्वारा बताया गया कि प्राथमिक शिक्षा ही बालक की नींव है और सभी शिक्षक इस कार्य को बेहतर तरीके से कर रहे हैं तथा निपुण भारत योजना के अंतर्गत बालकों को निपुण बनाने का कार्य भी अच्छे से किया जा रहा है। सभी स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक है इसलिए शैक्षिक गुणवत्ता भी उचित तरीके से होना आवश्यक है। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया गया कि विभाग में विभिन्न प्रकार की योजनाएं चल रही हैं जिन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

अंग्रेजी भाषा के अकादमिक संदर्भ दाता राजेश कुमार मिश्रा द्वारा विभाग द्वारा निपुण भारत योजना निपुण लक्ष्य एप आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्तर पर ग्राम प्रधान द्वारा किए गए बेहतर कार्यों के लिए विधायक, ब्लॉक प्रमुख एवं उप जिलाधिकारी तहसील मीरगंज द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया एवं पुष्प माला व मेडल पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही साथ ग्राम प्रधान के साथ कदम से कदम मिलाकर विद्यालय में कार्य करने वाले प्रधानाध्यापक को भी सम्मानित किया गया। साथ साथ राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान क्विज में प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पति गजेंद्र सिंह वीरेंद्र कुमार जाकिर हुसैन तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिन मुरारी शर्मा का विशेष सहयोग रहा । साथ ही शैलेन्द्र कुमार सिंह,, चंद्रपाल, हरिकृष्ण,, महेंद्र पाल, ज्ञान स्वरूप, अमित कुमार, मोण्मुस्तफा फारूकी, सर्वेश कुमार, पूनम गंगवार, निधि सक्सेना, समीना फातिमा, मानसी अग्रवाल, सोनम चक, प्रशांत गुप्ता, मोण्फरहान, दीपक सिंह, रमेश मौर्य, विजय आर्य,,शालिनी राज रस्तोगी आदि का भी सफल बनाने में सहयोग रहा।