उन्नाव: 1,51,000 मिट्टी के दीप मुंह मांगी कीमत पर खरीद कर लोगो में निःशुल्क वितरित कर विमल द्धिवेदी ने खिलाई कुम्हारी कला से जुड़े लोगों के चेहरे पर मुस्कान
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। दीपावली के पावन पर्व पर गत वर्षों की भांति ष्नर सेवा – नारायण सेवा ष् समिति उन्नाव के संस्थापक विमल द्विवेदी के नेतृत्व में बाजार में कुम्हारों से मुहं मांगी कीमत पर 1,51,000 मिट्टी के दीप खरीदकर लोगों में निःशुल्क वितरित किये गए व मिठाई देकर दी दीपावली की शुभकामनाये । साथ ही संदेश भी दिया गया कि दीवाली की खरीदारी उसी दुकानदार से करें जो स्वयं दीवाली मनाता हो। साथ ही हिन्दू एकता पर बल देते हुए प्रखर हिंदूवादी भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने बंटोगे तो कटोगे का भी संदेश दिया ।
मीडिया से बातचीत में विमल द्विवेदी ने बताया कि हमें उन्ही दुकानदार चुनने है जो स्वयं दीवाली मनाता हो तभी सनातनी त्योहारों में छिपे समाज की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का मंत्र सार्थक होगा अन्यथा धन हमारा होगा लेकिन लाभ विधर्मी उठाएंगे।उन्होंने आमजन से भी 21 मिट्टी के दीपक जरूर जलाने का संदेश दिया ताकि प्राचीन काल से कुम्हारों की इस कला को उनका उचित पारिश्रमिक मिल सके ।
इस अवसर हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी ,राकेश राजपूत ,विष्णु गुप्ता ,कमलेश बाजपेई गायत्री परिवार ,योगेंद्र तिवारी,मनीष अवस्थी ,परिमल मिश्रा ,मुकेश दीक्षित ,सुरेश राजपूत,राजेंद्र राजपूत ,शिवा राजपूत ,केतन अवस्थी ,धर्मेंद्र शुक्ल ,अलोक कुशवाहा ,वाशु आचार्य ,अलोक शुक्ल ,अनिल सोनी , जय शिव अवस्थी सहित आधा सैकड़ा लोगो ने आमजनमानस को दिए देकर दीपावली की दी शुभकामनाये।