पीलीभीत: शैक्षिक भ्रमण के दौरान बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया

0

 

विधान केसरी समाचार

पीलीभीत। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूली बच्चों का शैक्षिक भ्रमण दल को बसों से सोमवार को आई बी आर आई बरेली के लिए रवाना किया गया। शैक्षिक भ्रमण को जा रहे स्कूली बच्चों की बसों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ स्कूली बच्चों के लिए भौगोलिक ज्ञान भी मायने रखता है ।इसलिए बच्चों को भौगोलिक ज्ञान की जानकारी देने के उद्देश्य से बरेली के आई वी आर आई भेजा जा रहा है। वहां पशु पक्षियों और उद्यान का भी बच्चे भ्रमण करेंगे। जिले भर के दो सौ स्कूली बच्चों के दल के साथ जिला समन्वयक राकेश पटेल ,जिला समन्वयक सचिन कुमार, व अन्य शिक्षक भी साथ में गए हैं ।

बीएसए अमित कुमार सिंह ने जिला समन्वयकों को निर्देश दिए की स्कूली बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए । स्कूली बच्चों ने बरेली भारतीय पशु अनुसंधान केंद्र पर पक्षियों और पशुओं के बारे में जाना समझा । अनुसंधान केंद्र पर उन्हें बताया गया कि यहां पशुओं, पक्षियों की विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जाता है। साथ ही किन-किन बीमारियों से पशुओं को हानि होती है ।संग्रहालय भी देखा प्राणी उद्यान का भी स्कूली बच्चों ने भ्रमण किया । इस मौके पर जिला समन्वयक राकेश पटेल, सचिन कुमार , के के सिंह, ओंमकार ,लाल करन ,सुरेंद्र सिंह, मोहनलाल सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं साथ में रहे । शैक्षिक भ्रमण को जाने को लेकर स्कूली बच्चों में उत्साह भी देखा गया।