उन्नाव: जागरूकता रैली का हुआ आयोजन
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम द्वारा जिला चिकित्सालय उन्नाव से एक तंबाकू जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय, नोडल अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह द्वारा झंडी दिखा कर रैली का शुभारंभ किया गया। रैली से पूर्व सभी को तंबाकू सेवन से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने बताया कि आज कल लोग शौक एवं आनंद के लिए बहुत से नशे का सेवन करने लगे है, जो उनके लिए आत्याधिक हानिकारक हैं। तम्बाकू सेवन से लोगों में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के साथ साथ नपुंसकता,बांझपन, मानसिक रोग, इत्यादि तेजी से बढ़ रहे हैं, हमें इनसे बचने की आवश्यकता है। गुटखा,पान मसाला खाने वाला व्यक्ति स्वयं तो बीमार होता ही है साथ साथ गंदगी भी फैलाता है।
रैली में एनसीसी एवं स्कॉट के छात्र,छात्राओं, एनसीडी के सभी कर्मचारियों,अधिकारियों , कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कर्मचारियों,अधिकारियों ने प्रतिभाग किया तथा लोगों को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।