अमेठीः भव्य दीपोत्सव का हुआ आयोजन

0


विधान केसरी समाचार 

अमेठी। मेभारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, अमेठी के तत्वावधान में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला मुख्यायुक्त डॉ० राजेश कुमार द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) शशांक यादव व जिला संगठन आयुक्त (गाइड) गरिमा यादव ने दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात् माता लक्ष्मीजी व श्री गणेशजी को श्रद्धा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। साथ ही विद्यालय के प्रबंधक कुशाग्र बरनवाल ने सभी उपस्थित जनों को दीपोत्सव की शुभकामनाएँ प्रेषित की। सभी अतिथियों का स्वागत सेपियंस स्काउटिंग बैंड- पार्टी के माध्यम से किया गया। जिसका क्रियान्वयन स्काउटिंग इंस्ट्रक्टर मो० शकील खान, सचिन शर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक प्रधानाचार्य देवमणि उपाध्याय के मार्गदर्शन में स्काउट मास्टर नीरज कुमार रावत के स्काउटध्गाइड टीम एवं पवन कुमार सिंह के कबध्बुलबुल टीम के बच्चों ने अपने अथक परिश्रम से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग प्रदान किया। जिनके साथ मौके पर स्काउटिंग इंस्ट्रक्टर सचिन विश्वकर्मा, शुभम कुमार व कोमल यादव ने अपना दिशानिर्देश प्रदान किया। दीपोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 5101 दीपों से पूरे विद्यालय प्रांगण को आलोकित किया गया। जिनके साथ ही रंगोली और आतिशबाजी ने दीपोत्सव की भव्यता को और बढ़ा दिया। मुख्यातिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में बताया कि जिस प्रकार आज के दीपोत्सव में सब कुछ रोशन हुआ है, ठीक उसी प्रकार आप लोगों का जीवन भी रोशनी से भरपूर रहे। जिसमें किसी भी प्रकार का अंधकार न हो। मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।