मीरगंज: दीपोत्सब से पूर्व स्वामी दयानन्द कालेज की बालिकाओं ने मनमोहक रंगोली बनाकर प्रतिभा को किया उजागर, भूरि भूरि प्रसंशा की पात्र बनी वालिकाएं
विधान केसरी समाचार
मीरगंज। दीपोत्सव से पूर्व स्वामी दयानन्द सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में अध्ययन रत छात्राओं ने स्कूल परिसर में रंगोली का मनमोहक चित्रण करते हुए सभी का मन मोह लिया और समस्त गुरूजनों का आशीर्वाद हांसिल किया। स्कूली छात्रओं ने पूरे कालेज परिसर और बरामदे आदि में अलग अलग टोलियां बनाकर सुंदर रंगों से फूलों की डिजाइनें बनाईं और दीप प्रज्जबलन करते हुए इस विद्या के मंदिर को जगमगा दिया। सुन्दर एवं मनमोहक रंगोली बनी देख पूरे कॉलेज गुरूजन स्टाफ ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। और उनके उज्जबल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक डा0 सत्यवीर गंगवार एवं निदेशक पंकज गंगवार ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों एवं कालेज के शिक्षकध्शिक्षिकाओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक भूमिका कालेज के प्रधानाचार्य आदेश पाल गंगवार, नूतन लाल गंगवार, राकेश चन्द्र पाठक, संजीव कुमार, अनुज कुमार, एवं सुनीता गंगवार ने एवं कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा। संयोजन कला शिक्षक नूतन लाल गंगवार ने किया।