उन्नाव: लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को 31 अक्टूबर के स्थान पर आज मनाया गया
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जिले में आज लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को 31 अक्टूबर के स्थान पर आज जिले भर में राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस के रूप में पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर से विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की एकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जनपद के सभी प्राथमिक,माध्यमिक विद्यालयों तथा शासकीय कार्यालयों में एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने तथा समाज के सभी वर्गों के लोगों में राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलायी गयी। कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एकता शपथ दिलाते हुए सभी से राष्ट्रीय एकता व अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखने की अपील की। इसके अलावा जिला संयुक्त चिकित्साल्य में मरीजों को फल तथा वृद्ध एवं कुष्ठ आश्रम में भोजन वितरित किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सूचना विभाग के सौजन्य से जय ओम अवस्थी आल्हा मण्डल उन्नाव द्वारा राजकीय इंटरकाॅलेेज, श्रम कल्याण कार्यालय तथा जिला स्टेडियम में सरदार पटेल के जीवन वृत्त पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए।