बीसलपुर: पत्रकार की हार्ट अटैक पड़ने से हुई अचानक मौत
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। अमर उजाला के पत्रकार की हार्ट अटैक पड़ने से मौत अचानक मौत हो गयी। उनकी मौत की सूचना मिलते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी। पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
अमर उजाला चुर्राक्षेत्र से पत्रकार सुधीर मिश्रा की हार्ट अटैक पड़ने से अचानक उनकी हालत बिगड़ गयी। परिजन बरेली के लिए इलाज कराने ले जा रहे थे तभी रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। सुधीर मिश्रा ने 20 वर्ष तक पूरी ईमानदारी से अखबार में काम किया। उनके दामन पर कोई भी दाग नहीं था। वह मिलनसार व्यक्ति थे। कोई भी अधिकारी सुधीर मिश्रा की बुराई करता नजर नहीं आया। जिस किसी ने उनकी मौत की सूचना सुनी उनकी आंखों से आंसू छलक गये। उनकी मौत की सूचना मिलते ही पत्रकार उनके घर अंतिम दर्शन करने पहुंच गये। पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। परिजनों ने गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया है। उनकी मौत होने के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। शोकसभा करने वालों में सत्यवान अवस्थी, महिपाल गंगवार, जितेन्द्र गंगवार, मृदुल किशोर त्रिगुणायत, शारिक शेख, इस्तियाक अल्बी, पंकज गुप्ता, हरिआम सिंह चैहान, सतेन्द्र गंगवार, मनोज शर्मा, हरीश वर्मा, शिवकुमार गंगवार सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।