प्रधानाचार्य चित्रा जालान ने बताया कि बच्चों के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है
दिनश पाण्डेय(ब्यूरो): मंगलवार को स्कूल भवन में रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय वस्तु उस घर में दिया क्या जलेगा जिस घर में दिया जलाने वाली के हाथ जला दिए जाते है और हमारी लड़कियों का यौन शोषण और बालात्कार जैसे अपराध जैसे अन्धकार से जब हमारी लड़किया बिना भय और डर के अन्धकार से जब बाहर प्रकाश की ओर आए और लड़कियों के साथ हैवानियत बन्द हो तब सही मायने में दीपावली सही से मना सकेगें बच्चों ने 5-5 का ग्रुप बनाकर रंगोली बनाया जो बहुत ही शिक्षाप्रद रहा हर एक रंगोली का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोग दीपक जलाएं और लड़कियों के साथ हैवानियत बन्द हो । छोटे छोटे बच्चों को राम सीता लक्ष्मण और हनुमान के वेशभूषा में दीपक जलवा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिससे यह दर्शित होता है कि राम सीता लक्ष्मण और हनुमान के साथ भगवान श्री राम अयोध्या वापस आए और दीपक जला कर पुनः अयोध्या में रामराज्य वापस आ गया प्रधानाचार्य चित्रा जालान ने बताया कि बच्चों के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है साथ ही साथ विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक श्री विनोद कुमार जालान जी ने यह भी संदेश दिया कि जब हमारी लड़किया बिना भय और डर के अन्धकार से जब बाहर प्रकाश की ओर आए और लड़कियों के साथ हैवानियत बन्द हो तब सही मायने में दीपावली सही से मना सकेगें । इस अवसर पर पंडित देवेश मिश्रा (देव जी) प्रख्यात ज्यातिषाचार्य श्री योगेश मिश्रा प्रवक्ता आदित्य बिड़ला कालेज उज्जैन आज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और विद्यालय के रंगोली थीम को काफी सराहा और अपने निर्णय में उन्होनें रानी लक्ष्मीबाई (ब्लू हाउस) को प्रथम स्थान दूसरा स्थान दो टीमों को घोषित किया जिनमें शिवाजी हाउस (रेड हाउस) और सावित्री बाई (यलो हाउस) और तीसरा स्थान सरोजिनी नायडू (ग्रीन हाउस) इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहें जिनमें सुषमा पाण्डेय, निशा चौबे, प्रतिमा चौबे, रोमा, पूजा यादव, नवीन कुमार पाण्डेय, उमाकांत दूबे, अजय, अश्वनी, योगेश व अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे ।