पीलीभीत: दीपावली विद माय भारत…मेरा युवा भारत पोर्टल की प्रथम वर्षगांठ

0

विधान केसरी समाचार

पीलीभीत। मेरा युवा भारत के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र पीलीभीत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ) के तद्भावधान में मेरा युवा भारत पोर्टल की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में दिवाली विद माय भारत कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन में किया गया द्य सुनगढ़ी चैराहे पर स्वयंसेवकों और युवाओं के साथ मिलकर साफ-सफाई की गई एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी को सफाई के प्रति जागरूक किया गया । जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें युवा स्वच्छ दीपावली स्वच्छ दीपावली, स्वच्छ सुरक्षित दीपावली मनाएं, जोखिम खतरों से जान बचाए नारे लगाते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरी द्य थाना सुनगढ़ी, राकेश ई एन टी हॉस्पिटलतथा प्रमुख मार्गों पर स्वयं सेवकों ने सफाई की कूड़ा बैग में एकत्र किया स समाजसेवी एवं सेवानिवृत शिक्षक लक्ष्मीकांत शर्मा, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रामप्रसाद गंगवार, ऑटो व्यापारी आलोक कोहली, भारत विकास परिषद तथा व्यापार मंडल से जुड़े रवि शर्मा मैं कार्यक्रम की सराहना की और बताया कि यह स्वच्छता अभियान स्वस्थ दीपावली मनाने में सहायक होगाद्य लेखाकार आकाश ने युवा भारत पोर्टल पर पंजीकरण के संबंध में युवाओं अपील की और आगामी कार्यक्रम जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए के लिए अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करने के लिए निवेदन कियाद्य स्वच्छता को प्राथमिकता के साथ व्यापारी लोगों से अपील की वह अपने बाजार को स्वच्छ एवं सुंदर रखें । इस कार्यक्रम में सोनू कुमार, अभिषेक, धीरेंद्र, शर्मा,श्रुति, सुनैना, शगुन, पवन मयंक चांद मियां, सचिन सहित तमाम सेवक उपस्थित थें।