प्रतापगढः इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत, गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
विधान केसरी समाचार
लालगंज/प्रतापगढ़। मारपीट की घटना में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं मौत की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। लालगंज कोतवाली के शीतलमऊ वार्ड के गौतमपुर निवासी नन्हें लाल यादव 60 पुत्र छेदीलाल की इलाज के दौरान गुरूवार की सुबह सात बजे मौत हो गयी। नन्हें की मौत के बाद परिजन उसका शव लेकर घर चले आये। यहां सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया।
बीती बाइस अक्टूबर को गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मृतक के साथ आरोपी द्वारा मारपीट की गयी थी। पीड़िता ने कहा है कि आरोपी ने मृतक को लाठी डण्डे व कुल्हाड़ी से हमला कर चुटहिल कर दिया था। जिससे उसके सीने व सिर में गंभीर चोटें आ गयी थी। इसे लेकर गुरूवार को पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गांव के अरविंद यादव उर्फ झिंगुरी पुत्र सियाराम ने पुरानी रंजिश को लेकर मृतक को मारापीटा था। मृतक का लालगंज ट्रामा सेण्टर में प्रारंभिक इलाज हुआ। हालत गंभीर होने पर बीती तीस अक्टूबर को जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने मृतक को प्रयागराज मेडिकल कालेज रेफर किया गया था। यहां इलाज के दौरान गुरूवार को सुबह सात बजे चुटहिल की मौत हो गयी। प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव का कहना है कि केस दर्ज किया गया है। पीएम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।