मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन

0

 

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स की माने तो वो 3 नवंबर 2024 को  इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहकर चली गईं. बताया जा रहा है कि हेलेना के निधन अमेरिका में हुआ। हेलेना के निधन की जानकारी मशहूर डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

रिपोर्ट्स की माने तो हेलेना की तबीयत लंबे समय से ठीक नहीं चल रही थी. उन्होंने मगर डॉक्टर को नहीं दिखाया था. हेलेना के निधन की असली वजह अभी सामने नहीं आई है.

मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था. इसमें आओ प्यार करें, दो गुलाब और साथ-साथ जैसी कई फिल्में शामिल हैं. दोनों को पहली नजर में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था. सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन चक्रवर्ती की मुलाकात हेलेना से हुई थी. पहली मुलाकात में ही वो उन्हें दिल दे बैठे थे. जिसके बाद दोनों ने शादी रचा ली थी.बता दें मिथुन और हेलेना की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई थी. ये कपल शादी के 4 महीने बाद ही अलग हो गया था. जिस समय मिथुन ने हेलेना से शादी की उस समय वो अपने करियर के पीक पर थे. शादी के 4 महीने बाद दोनों अलग हो गए थे. उसके बाद मिथुन चक्रवर्ती की जिंदगी मं योगिता बाली आईं और उन्होंने डेट करने के बाद शादी कर ली थी.

हेलेना को पॉपुलैरिटी फिल्म मर्द से मिली थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में हेलेना ने ब्रिटिश रानी का किरदार निभाया था. इस रोल से वो फेमस हो गईं थीं. इसके बाद उन्हें कई फिल्में ऑफर होने लगी थीं.