अमेठीः हनुमान मंदिर प्रवेश द्वार का किया उद्घाटन, हुआ भंडारा

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। सोमवार को कालिकन धाम के हनुमान मंदिर प्रवेश द्वार के निर्माण पूरा होने पर विशाल भंडारे का आयोजन कर के प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया गया। या प्रवेश द्वार पिछले 6 माह से निर्माण किया जा रहा था जिसमें 11 मई 2024 को पूर्ण हुआ था इसको पवन कुमार मिश्रा शनिचरा डेहरा निवासी द्वारा निर्माण कराया गया। इसमें लगभग 10 लाख की लागत से निर्माण कराया गया।पवन कुमार मिश्रा ने बताया कि हम पावन धाम अयोध्या गये थे वहां भगवान राम के नगरी में इसी प्रकार सुन्दर प्रवेश द्वार बना था।और मेरी स्वर्गीय माता जी निर्मला मिश्रा का मायका कौलापुर कनू था और मेरी माता जी इसी रास्ते से कालिकन धाम पहुंचकर माता कालिका की पूजा अर्चना करती थी उनकी इच्छा थी कि हम जिस द्वार से प्रवेश करती हूं उस द्वार पर सुन्दर सा प्रवेश द्वार बनाया जाय माता जी की इच्छा और पावन नगरी अयोध्या के सुन्दर द्वार को देखकर हमने यह हनुमान मंदिर के समीप प्रवेश द्वार बनवा कर आज इस द्वार का उद्घाटन विशाल भंडारे करके कर रहा हूं।इस कार्यक्रम में संग्रामपुर निवासी परविन्द्र सिंह, भौसिंहपुर प्रधान अशोक कुमार उपाध्याय,पुन्न पुर निवासी संजय सिंह,ओम प्रकाश द्विवेदी उर्फ छेद्दू द्विवेदी द्वारा कार्यक्रम की व्यवस्था देखी गई।इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने प्रसाद लिया।