प्रयागराजः गंगा उत्सव के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। गंगा नदी को सरकार द्वारा राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था इसी के उपलक्ष्य में जिला गंगा समिति प्रयागराज द्वारा ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में जन-जागरूकता एवं विभिन्न प्रतियोगिताओ का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों ने गंगा उत्सव के खास मौके पर गंगा संरक्षण पर चित्रकला एवं भारत में गंगा का संस्कृति एवं आर्थिक महत्व पर निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया स कार्यक्रम मे उप प्रधानाचार्य जनार्दन प्रसाद दुबे , जिल परियोजना अधिकारी नमामि गंगे एशा सिंह , शिक्षक प्रमोद द्विवेदी, नगर निगम से कृष्णा कुमार मौर्य ,वन दरोगा कमलेश सिंह,रोहित चंदेल आदि उपस्थित रहे । डीपीओ ने छात्रों को बताया 2017 से हर साल गंगा उत्सव का आयोजन राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा जा रहा है स गंगा उत्सव का आयोजन गंगा नदी को श्राष्ट्रीय नदीश् घोषित किए जाने की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया जाता है। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य गंगा नदी के संरक्षण को बढ़ावा देना, इसकी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता को उजागर करना और स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना है ।

कार्यक्रम में नगर निगम टीम के कम्युनिकेशन हेड कृष्ण कुमार मौर्य ने छात्रों से कचरा प्रबंधन पर चर्चा करी स और कहा हमें दैनिक दिनचर्या में स्वच्छता को शामिल करना चाहिए तथा गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबीन में डालना चाहिए स इस क्रम में चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता में टॉप ३ छात्रों को पुरस्कृत किया गए । जिसमे प्रथम स्थान पर कृतिका केसरी, द्वितीय स्थान पर अशीम सिंह, तृतीय स्थान पर इंद्राणी को पुरस्कृत किया गया स कार्यक्रम का समापन गंगा स्वच्छता शपथ लेकर किया गया।