बीसलपुर: नौगमियां गन्ना क्रय केंद्र पर शुरू हुई तौल, किसानों में दौड़ी खुशी की लहर

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। गन्ने की सीजन शुरू हो गई है जिसको लेकर गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ने की तौल शुरू होने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। डालमिया शुगर मिल निगोही से संबद्ध नौगमियां अ गन्ना क्रय केंद्र पर सोमवार को गन्ने की तौल का विधिवत पूजा अर्चना कर क्रय केंद्र प्रभारी पुनीत मिश्रा और साधन सहकारी समिति इमलिया गंगी के अध्यक्ष हरिओम गंगवार ने शुभारंभ किया। गन्ना क्रय केंद्र पर पहुंची पहली ट्रैक्टर ट्राली बड़ागांव निवासी किसान देवेश पटेल ने तुलवाई। क्रय केंद्र प्रभारी पुनीत मिश्रा ने सभी किसानों को मिष्ठान वितरण कर मुंह मीठा कराया। क्रय केंद्र प्रभारी पुनीत मिश्रा ने गन्ना क्रय केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी गन्ना किसानों से साफ सुथरा गन्ना क्रय केंद्र पर लाने की अपील की। इस अवसर पर राम औतार डेलीगेट, परमेश्वरी दयाल, अंगन लाल, मुनेंद्र गंगवार, अनिल पटेल, देवशरण पटेल सहित तमाम गन्ना किसान क्रय केंद्र पर मौजूद रहे।