प्रतापगढः नाली के विवाद को लेकर चले लाठी डण्डे, दर्जन भर के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

0

विधान केसरी समाचार

लालगंज/प्रतापगढ़। नाली में पानी के विवाद को लेकर आरोपियों ने दीपावली की छुटटी पर आये फौजी तथा उसके भाई समेत परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना को लेकर पुलिस ने पांच नामजद तथा पांच से सात अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व गालीगलौज तथा जानलेवा धमकी का केस दर्ज किया है। सांगीपुर थाना के चमरूपुर भोजपुर निवासी चंदन मिश्र पुत्र देवीसहाय सेना में नायक के पद पर तैनात हैं। वह दीपावली की छुटटी पर घर आया था। चंदन ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि तीन नवंबर को सुबह लगभग दस बजे उसका पिता घर के पीछे लगे नल पर स्नान कर रहा था। इस बीच विपक्षी श्याम नारायण मिश्र पुत्र शंकर तथा श्याम नारायण के पुत्र राजेन्द्र मिश्र, वीरेन्द्र के पुत्र ओम मिश्र, विनोद तिवारी के पुत्र लल्लू तिवारी व भल्लू तिवारी तथा पांच-सात अज्ञात आरोपी लाठी डण्डा व कुल्हाडी से लैस होकर उसके पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट में उसके पिता देवीसहाय मिश्र का हाथ टूट गया। बीचबचाव के लिए पीड़ित का छोटा भाई चेतन मिश्र पहुंचा तो आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

लहूलुहान चेतन बेहोश होकर गिर पड़ा। तहरीर में कहा गया है कि आरोपी श्याम नारायण ने अपनी लाइसेंसी बंदूक तानकर पीडित के घर में घुसकर उसे भी मारापीटा। शोर मचाने पर आरोपियों ने गृहस्थी के सामान तोडते हुए जानलेवा धमकी दी। हमले में घायल पीडित के पिता व भाई का जिला अस्पताल में उपचार जारी बताया जाता है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी श्याम नारायण समेत दर्जन भर के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। इधर दूसरे पक्ष के श्याम लाल मिश्र ने भी पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह घुइसरनाथ धाम से जल चढ़ाकर वापस आ रहा था तब विपक्षियों ने नल में पानी की निकासी के विवाद में गालीगलौज करते हुए जानलेवा हमला बोल दिया। थानाध्यक्ष सांगीपुर मनीष का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर पर जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।