लखीमपुर खीरी: विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का गांववालों ने की शिकायतः प्रधान के लोगों ने शिकायतकर्ताओं को पीटा, जांच में जुटी पुलिस
विधान केसरी समाचार
बेहजम खीरी। लखीमपुर खीरी में शिकायत से भड़के ग्राम प्रधान के गुर्गों ने शिकायत कर्ताओं की पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सामने आया है। बेहजम ब्लॉक के ग्राम पंचायत नैनेपारा के सेमरा गांव का बताया जा रहा है। जहां के कुछ ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत से भड़के ग्राम प्रधान के लोगों ने शिकायतकर्ताओं को पीटा।
ग्रामीण ने बताया कि गांव के विकास कार्यों में होने वाले भ्रष्टाचार को लेकर गांव के कुछ लोगों ने ब्लॉक और जिला मुख्यालय पर शिकायती पत्र दिया था। जिससे खुन्नस खाकर प्रधान के लोगों ने पहले तो उन लोगों से कहासुनी की। बात बिगड़ने पर पिटाई कर फरार हो गए।
शिकायत पर विभागीय जांच
बीडीओ नीरज दूबे ने बताया कि प्रत्येक गांव से इस तरह से शिकायतें आती रहती हैं। इसलिए यह स्पष्ट कर पाना मुश्किल है। शिकायत कब आई थी। अगर कोई शिकायत आती है, तो उसे पर उचित विभागीय जांच की जाती है। अगर इसको लेकर मारपीट हुई है, तो यह पुलिस का विषय है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दो पक्षों में किसी ग्राम समाज की जमीन को लेकर विवाद हुआ है। दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। दोनों पक्षों की तरफ से टाइगर दी गई है। तत्काल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उचित विधि कार्रवाई की जाएगी।