बाराबंकीः टप्पेबाजी करने वाली बिहार की दो महिलाएं गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। शहर की कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक आलोकमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टप्पेबाजी की घटना का अनावरण करते हुए दो शातिर महिला टप्पेबाजो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार टप्पेबाजो के कब्जे से महिला से छीने गए 5000ध्- रुपये व मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बाराबंकी जिले की नगर कोतवाली के दशहराबाग निवासी नबी अहमद अपनी पत्नी रेशमा पत्नी के साथ कल ई-रिक्शा से जा रहे थे। नाका सतरिख चैराहे के पास ई-रिक्शा में बैठी दो अज्ञात महिलाओं ने उनकी पत्नी रेशमा के चेहरे को अपने साड़ी के पल्लू से ढ़क दिया एवं धक्का-मुक्की कर उसका पर्स जिसमे 5 हजार रुपए और मोबाइल फोन था लेकर ई-रिक्शा से उतर गई। उक्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस ने दो अज्ञात महिलाओं के खलिाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।
टप्पेबाज महिलाओं की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने आज मैनुअल इंटेलीजेंस व डिजिटल डेटा की मदद से घटना का अनावरण करते हुए बिहार प्रान्त निवासी दो महिलाओं अमीसा देवी पत्नी निरहुआ खरवार व पिंकी पुत्री स्व० अजय निवासी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रेशमा से छीने गए 5000- रुपये नकद व मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिलाए भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे बस स्टैण्ड, ऑटो, रिक्शा आदि पर महिलाओं को चकमा देकर इस प्रकार की टप्पेबाजी की घटनाएं कारित करती हैं।