सर्दी से पहले फटाफट ऐसे साफ करें ऊनी कपड़े और रजाई-कंबल
ठंड का मौसम शुरू हो गया है और इसमें अगले कुछ दिन सिर्फ गर्म कपड़े निकालना, उनको साफ करना और अलमारियों में सेट करने का काम चलेगा। लगातार कई महीने बेड बॉक्स या किसी और बैग में पैक करके रखने से ऊनी कपड़ों में एक स्मैल हो जाती है। अगर घर में नमी है तो कई बार हल्की फंगस भी लग जाती है। यहां तक कि अगर आपने रजाई गद्दे ड्राई क्लीन कराकर भी रखे हैं तो उसे सीधे ओढ़ने का मन नहीं करता। तो चलिए आपको कपड़ों को सर्दी में यूज करने से पहले, बैक्टीरिया फ्री, स्मैल फ्री बनाने की ट्रिक्स बताते हैं। बिना खर्चे के घर में ही कपड़ों को ड्राई क्लीन कर सकते हैं।
ऊनी कपड़ों से बदबू कैसे हटाएं?
सबसे पहले तो एक साथ सारे ऊनी कपड़े और रजाई कंबल साफ करने, सेट करने का काम ना करें। इससे घर में क्लटर भी बढ़ता है टेंशन भी। इसलिए सबसे पहले घर के एक एक मेंबर के कपड़े एक एक दिन निकालें और उनको नीचे बताए तरीके से क्लीन करें।
ऊनी कपड़े घर में ड्राई क्लीन करने का आसान तरीका
पहला स्टेप- पहला तरीका है, ऊनी स्वेटर, जैकेट समेत सभी कपड़ों को खूब अच्छी धूप दिखाएं। कम से कम एक दिन उनको कड़ी धूप में सुखाने के बाद उनको ऊपर हल्का सूती कपड़ा लेकर प्रेस करें। अगर आपके पास स्टीम प्रेस है तो स्टीम प्रेस भी कर सकते हैं। प्रेस से पहले आप चाहें तो कपड़ों पर हल्का अपनी पसंद का परफ्यूम स्प्रे कर सकते हैं। इससे उनमें खुशबू भी रहेगी और जो स्मैल रखे हुए कपड़ों में आती है वो भी गायब हो जाएगी।
दूसरा स्टेप- अगर किसी ऊनी कपड़े पर हल्की फंगस लग गई है तो उसे ठंडे पानी में वुलन कपड़े धोने वाला लिक्विड डालकर थोड़ी देर सोक करके छोड़ हैं। इसके बाद 2-3 बार ठंडे और साफ पानी से कपड़े धो लें। ऊनी कपड़ों को सीधा ना सुखाएं, पहले उसका पानी निकलने दें और फिर फैलाएं। ऊनी कपड़ों को सीधे वॉश करके सुखाने से कई बार कपड़े लूज हो जाते हैं। अच्छी तरह सूखने के बाद कपड़ों को हल्का प्रेस कर लें।
रजाई, कंबल घर में ड्राई क्लीन करने का आसान तरीका
- अब बात मोटे-मोटे रजाई या कंबल की करते हैं। रूई वाली रजाई को धोने की जरूरत नहीं, बस उसके कवर बाकी ऊनी कपड़ों की तरह धो लीजिए। हां रजाई को अच्छी धूप जरूर दिखाएं। इसके बाद चाहें तो हल्की चादर ऊपर बिछाकर रजाई पर भी हल्की प्रेस कर सकते हैं। इस हीट से जो ऊपरी लेयर में गंदगी होती है वो साफ हो जाती है।
- अगर हल्का कंबल है और उसमें फंगस लग गया है या आप उसे इस्तेमाल करने से पहले धोना ही चाहते हैं तो सबसे पहले उस पर लगे उस फंगस को सूखे कपड़े से साफ करें। बड़े साइज के टब में एकदम ठंडा पानी और वुलेन डिटर्जेंट का घोल तैयार करें। इसमें कंबल या रजाई के कवर को करीब आधा घंटा भिगोकर छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से कपड़े को घिसें और ठंडे पानी में ही इसे वॉश करें। बाद में थोड़ी देर के लिए बाथरूम या जहां कपड़ा धोया है वहां उसे सूखने दें। जब ऊनी कपड़ों से पानी पूरी तरह से निकल जाए, तब उसे धूप में सुखाएं। इसके बाद बेड पर कंबल फैलाएं और हल्की सूती चादर उसके ऊपर बिछाकर हल्का हल्का प्रेस करें। खुशबू के लिए थोड़ा सा पसंदीदा परफ्यूम स्प्रे करें और हो गई आपके वुलन कपड़ों की घर पर ड्राई क्लीन।