Sonebhadra: महिला आयोग की सदस्य “नीलम प्रभात” ने अपने निरीक्षण में माना कि एमसीएच व जिला अस्पताल में हो रहा है भ्रष्टाचार।

0

दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो):

100 शैय्या व जिला अस्पताल में महिला आयोग सदस्य ने दवा स्टाक व अल्ट्रासाउंड रजिस्टर को सिल किया।

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने सोनभद्र के विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया। उन्होंने वन स्टाफ सेंटर,100 शैय्या विंग,जिला अस्पताल का निरीक्षण किया उन्होंने दवाओं के बारे में जानकारी लिया जिसमे अधिकतर बाहर की दवा लिखी जाती है जिसमे सम्बंधित डॉक्टर को निर्देशित किया गया है।इलाज कराने आई महिलाओं से मुलाकात कर उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिलाओं से उनकी व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाओं, के बारे में जानकारी ली। डेढ़ वर्षों से कार्य कर रही वन स्टाप सेंटर में दो महिलाओं को फर्जी डिग्री बताकर निकाल दिया गया था जिसमें दोनो महिलाओं ने आयोग के सदस्य को पत्र दिया उन्होंने कहा कि हम इसको पढ़ कर आप लोगो से बात करेंगे ।महिला आयोग सदस्य ने बताया कि जिसमे सेंटर पर पुरुषों का आना मना है। बाहर की दवा,मरीजो को दलालों के माध्यम से निजी हॉस्पिटल लेजाना गम्भीर विषय है महिला आयोग सदस्य ने माना कि सोनभद्र में बड़ा भ्रष्टाचार है। वही प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण करने पहुची तो ताला बंद मिला जिससे उन्होंने नाराजगी जाहिर की सरकार की ओर से मरीजों को देने के लिए पर्याप्त दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है, इसके बावजूद कई मरीजों को बाहर से दवाएं लिखी गई थी, जो भ्र्ष्टाचार का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जच्चा बच्चा अस्पताल संचालित करने के लिए नामित संस्था को पर्याप्त धन दिया जा रहा है। इसके बावजूद भी वहां मरीजों को सुविधा जितनी मिलनी चाहिए, उतनी नहीं मिल रही है, जो चिंताजनक है उन्होंने कहा कि अस्पताल में निरीक्षण के दौरान मिली खामियों के संबंध में महिला आयोग और मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा, ताकि जो भी जिम्मेदार व्यक्ति हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि कुछ स्वास्थ्य कर्मी सरकार की मंशा के अनुसार कार्य भी नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ भी लिखा पड़ी की जाएगी। दोनो जगहों के सीएमएस व एडिशनल सीएमओ,प्रोबेशन टीम,बाल संरक्षण इकाई टीम महिला थाना प्रभारी ,भाजपा महिला जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह मौजूद रही।