Sonebhadra: वन स्टाफ सेंटर के दो कर्मचारियों को फर्जी डिग्री बताकर निकालने का तूल पकड़ा महिला आयोग के सदस्य को दिया गया पत्र।

0

दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो):

महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने आश्वासन दिया कि अगर आप लोगो के साथ गलत हुआ है तो इसमे कार्यवाही जरूर होगी।

सोनभद्र। जनपद सोनभद्र में वन स्टाफ सेंटर में कार्यरत दो महिलाओं ने महिला आयोग को पत्र देकर आरोप लगाया कि वन स्टाफ सेंटर के केंद्र प्रभारी द्वारा उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करने से रोक लगा दिया गया जिसमें यह बताया गया कि तुम लोगों की डिग्री फर्जी है।महिलाओं ने बताया कि डेढ़ वर्षो से सरकार का पैसा लिया गया जिसमें डिग्री फर्जी नहीं था नया प्रोबेशन अधिकारी आते ही वन स्टाफ सेंटर के प्रभारी द्वारा डिग्री को फर्जी साबित कर दिया जिला प्रोबेशन अधिकारी रह चुके राजेश खैरवार व सुधांशु शेखर शर्मा जी चार्ज पर थे तब तक सब कुछ ठीक था जब से दूसरे प्रोबेशन अधिकारी आए तब से हम लोग की डिग्री फर्जी हो गई बोला गया कि आप लोग अपने पद से इस्तीफा दे दीजिए अन्यथा की दशा में मै कार्रवाई कर दूंगा। जिस समय नियुक्ति हुई 4लाख रु भी लिया गया था जिसमे बोला गया कि आप लोगो को कोई नही निकाल सकता है महिलाओं ने बताया कि जब से प्रोबेशन अधिकारी आये तब से हम लोगो का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। इतना ही नही हर 5000 हजार महीने का डिमांड भी किया गया जब हम लोगो ने मना कर दिया तो उपस्थित पंजीयन पर सिग्नेचर करने से रोक दिया गया। इस सब कुछ का साक्ष ऑडियो के तौर पर मौजूद है।