उन्नाव: परिजनों की डांट से क्षुब्ध युवक ने फांसी के फंदे से झूल कर दी जान
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जिले के सफीपुर थाना क्षेत्र में परिजनों की डांट से क्षुब्ध युवक ने फांसी के फंदे से झूल कर जान दे दी। घर से दो सौ मीटर की दूरी पर एक पेड़ से शव लटकता देख ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र इब्राहिमाबाद गांव निवासी राजकुमार लोध का 19 वर्षीय पुत्र विनीत खेती किसानी में पिता का सहयोग करता था।मंगलवार को परिजनों ने किसी बात को लेकर फटकार लगा दी जिससे वह दोपहर को घर से नाराज होकर निकल गया। देर रात घर से करीब दो सौ मीटर दूर गांव के ही रामचंद्र शर्मा के खेत मे खड़े पेड़ मे दुपट्टे के सहारे उसका शव लटकता देख ग्रामीण आवाक रह गए।शव की जानकारी पर परिजन और ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।इंस्पेक्टर श्यामनारायण सिंह ने बताया कि पिता राजकुमार द्वारा दी गई तहरीर में घर से नाराज होकर आत्महत्या करना बताया गया है।पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।मौत से माँ लीलावती, बहन आरती व गुड़िया छोटा भाई सुनीत कुमार का रो रो कर बुरा हाल है।