बाराबंकीः अयोध्या व काशी की तर्ज पर बनेगा लोधेश्वर महादेवा काॅरिडोर

0

विधान केसरी समाचार

रामनगर/बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरयू नदी पर घाट बनाया जाएगा जिलाधिकारी के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने तहसीलदार के साथ प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण कर आगे कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। जिलाधिकारी में तत्काल एस्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लोधेश्वर महादेवा धाम को अयोध्या एवं काशी की तर्ज पर कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जा रहा है। लोधेश्वर महादेवा आने वाले श्रद्धालु लाखों की संख्या में बडनपुर गणेशपुर तट बांध के नीचे स्थित सरयू नदी में स्नान करने आते हैं यहां बाढ़ के दौरान कटान हो जाने के कारण शिव भक्तों को स्नान करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के द्वारा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से घाट बनाने के निर्देश दिए गए हैं। बेहतर और सुंदर घाट के निर्माण को कॉरिडोर से ही जोड़कर देखा जा रहा है। सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता ने रामनगर तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह के साथ डिपुवा गांव के पास जहां श्रद्धालु स्नान करते हैं का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने तत्काल एस्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।