कश्मीर अब विकास की राह पर है-मुख्तार अब्बास नकवी
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इस प्रस्ताव को कुतर्कों का तमाशा बताया है. उन्होंने कहा कि संविधान में संसद और विधानसभा के अधिकार स्पष्ट रूप से तय हैं और ऐसे प्रस्तावों का कोई कानूनी आधार नहीं है. नकवी ने नेशनल कांफ्रेंस (NC) और पीडीपी (PDP) पर हमला करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 और 35A की वापसी की बात अब सिर्फ एक पुरानी और खोखली बहस बनकर रह गई है. उनका कहना था कि ये लोग सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए ऐसे प्रस्ताव उठा रहे हैं.
नकवी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अनुच्छेद 370 और 35A का प्रावधान अब “370 किलोमीटर नीचे दफन” हो चुका है और यह अब कभी वापसी नहीं कर सकता. बीजेपी का यह कहना था कि जम्मू कश्मीर में जो बदलाव आया है वह सिर्फ केंद्र सरकार के फैसले का परिणाम है. बीजेपी के मुताबिक इन अनुच्छेदों का खात्मा जम्मू कश्मीर के लिए एक नए दौर की शुरुआत है. जिसके कारण क्षेत्र में विकास और शांति का माहौल बना है.
नकवी ने कश्मीर में हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा और विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले जहां जम्मू कश्मीर में मतदान का प्रतिशत सिर्फ 10% था. अब वह बढ़कर 60% तक पहुंच चुका है. ये आंकड़े ये दर्शाता है कि कश्मीर की जनता केंद्र सरकार के फैसले के साथ है और अब वहां विकास की नई राह खुल चुकी है. नकवी ने यह भी कहा कि अब कश्मीर में शांति और विकास का माहौल है जो आर्टिकल 370 के रहते संभव नहीं था.