मिलकः क्षमता से अधिक व्यक्तियों को बैठाने वाले वाहनों पर कार्यवाही करे प्रशासन- शंखधार

0

विधान केसरी समाचार

मिलक। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने उपजिलाधिकारी मिलक सुनील कुमार को पत्र भेजकर क्षमता से अधिक व्यक्तियों बैठाने वाले वाहनों पर कार्यवाही की मांग की है। जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि मिलक से बिलासपुर, मिलक से पटवाई, मिलक से रामपुर एवं मिलक से बरेली को जाने वाले वाहनों में क्षमता से अधिक व्यक्तियों को बैठाकर ले जाया जाता है जिससे हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है।

जैसे कि ऑटो में चार व्यक्तियों को बैठाने की क्षमता है उसमें दस से पन्द्रह व्यक्ति, टाटा मैजिक में सात व्यक्तियों को बैठाने की क्षमता है उसमें लगभग पन्द्रह व्यक्ति, इसी प्रकार से महिन्द्रा मैक्सिमो में कुल आठ व्यक्तियों को बैठाने की क्षमता है उसमें भी पन्द्रह से अधिक व्यक्तियों को बैठाया जा रहा है तथा इसी प्रकार से अन्य वाहनों में भी क्षमता से अधिक व्यक्तियों को बैठाकर हादसों को दावत दी जा रही है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ऐसी संभावना बनी हुई है क्योंकि कल ही एक घटना जिला हरदोई में हुई है वहां एक ऑटो में कुल पन्द्रह व्यक्तियों को बैठाया गया था जबकि उसकी क्षमता केवल चार व्यक्तियों को बैठाने की ही थी। इसी कारण यह बहुत बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें कई लोगों की जानें चली गई हैं। आगे बताया कि कई माह पूर्व नगर मिलक में एक ईको गाड़ी जो कि प्राईवेट कार में रजिस्टर्ड थी लेकिन उसको टैक्सी में चलाया जा रहा था तथा उसमें रसोई गैस का प्रयोग हो रहा था उसी समय उसमें आग लग गई थी जिस कारण एक बड़ा हादसा हुआ था। वर्तमान समय में नगर मिलक में बड़ी संख्या में ऐसे वाहन हैं जो कि प्राईवेट कार में रजिस्टर्ड हैं और वह वाहन टैक्सी में चलाए जा रहे हैं। अधिकतर ऐसे वाहन ही हादसों को दावत दे रहे हैं। जिस कारण लोगों की जानें चली जाती हैं। इसे रोका जाना चाहिए। जिससे कि आने वाले समय में हादसे न होने पाएं।