उन्नाव: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर दुर्घटना में शिक्षक हुआ गंभीर रूप से घायल
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जिले के बांगरमऊ में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार एक निजी बस क्षेत्र के ग्राम शिवबख्स खेड़ा के सामने डिवाइडर पर चढ़ गई स जिससे बस सवार एक शिक्षक घायल हो गया स उसकी हालत देख बस चालक घायल को वहीं उतार दिया और बस लेकर चला गया स घायल शिक्षक को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जनपद अमेठी के कस्बा जगदीशपुर निवासी विवेक त्रिपाठी पुत्र कृष्ण राज त्रिपाठी 40 वर्ष थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रसूलपुर रूरी स्थिति आई टी आई कालेज में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं स वह आज दोपहर में लखनऊ से एक निजी बस से रसूलपुर रूरी कालेज आ रहे थे स बताया जाता है कि थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के ग्राम शिवबख्श खेड़ा के सामने तेज रफ्तार बस अचानक डिवाइडर पर एक पहिया चढ़ गया स लेकिन तभी जोरदार झटके के साथ बस रोड पर आ गई स जिससे बस में सवार विवेक त्रिपाठी सीटों के बीच दब जाने से घायल हो गए स बस चालक व परिचालक उन्हें बस से वहीं उतार कर आगरा की ओर चले गए स गंभीर रूप से घायल विवेक त्रिपाठी ने किसी तरह से मोबाइल फोन से अपने साथी अभिषेक को घटना की सूचना दी स जिस पर अभिषेक अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच कर विवेक त्रिपाठी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये स जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उनके सीने में गंभीर चोटे देख इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया स अभिषेक गंभीर रूप से घायल विवेक त्रिपाठी को इलाज के लिए निजी वाहन से लखनऊ लेकर चले गए।