बड़ा दावा: भारत का पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलना 70% कंफर्म
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. भले ही टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन इस बात का फैसला नहीं हो पाया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं. अब तक टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के मूड में नहीं दिखी है. लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज बासित अली ने कहा कि टीम इंडिया का पाकिस्तान आना 70% कंफर्म है.
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित अली ने कहा, “लाहौर वालों भारत की मेजबानी के लिए तैयार हो जाओ. जिस तरह उन्होंने हमारी इंडिया में की थी, मेजबान के रूप में बड़े दिलवाले रहिए. यह 70% कंफर्म है, बीसीसीआई की बात हो गई है. अब यह भारत के प्रधानमंत्री के हाथ में है. चाहे वह ‘हां’ कहे (लाहौर में खेलने के लिए) या ‘नहीं’, ऐसी स्थिति में हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाएगा.”
उन्होंने आगे कहा, “लेकिन 70% कंफर्म है कि हम लाहौर में इंडिया की मेजबानी करेंगे. 11 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शेड्यूल जारी हो जाएगा. हमारी जनता, जो विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को प्यार करती है, उन्हें करीब से देखेगी. अगर उनके खिलाड़ी अच्छा खेलते हैं, तो उनकी तारीफ करिए. अगर वह अच्छा नहीं करते हैं, तो उनके साथ बदतमीजी नहीं करिए.”
हालांकि बीते गुरुवार को पीटीआई की रिपोर्ट में चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल को लेकर बात की गई थी. बताया गया था की टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने सभी मैच यूएई में खेल सकती है. हालांकि अभी इस मसले पर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
गौर करने वाला बात यह है कि टीम इंडिया ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था. वहीं पाकिस्तान टीम इसके बाद से कई मौकों पर भारत का दौरा कर चुकी है. 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम भारत आई थी.